लोग अब विभिन्न भाषाओं की फिल्में भी देखना पसंद करते हैं। तकनीकी विकास के कारण अब आए दिन कोई न कोई फिल्म रीलीज़ होती ही रही है, इस स्थिति में कैसे पता चले की अभी कौन सी फिल्में चल रही है? इस जानकारी के लिए आप विभिन्न OTT प्लैटफ़ार्म, मूवी टिकट बुकिंग एप्स की मदद ले सकते हैं या गूगल सर्च कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे साइट्स बताएंगे जीपे आप फ्री मैं मूवी देख सकते हैं ,और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं ,कुछ ऐसे मूवी जो २०२२ मैं आये हैं. हर इंसान एक अच्छी एक्शन फिल्म का आनंद लेना चाहता है लेकिन ये हो नहीं पता है । जोफिल्म  किक, सस्पेंस और फाइटिंग सीन एक्शन फिल्मों में देखने को मिलते हैं